दिल्ली की महिलाओं को कब और कैसे मिलेंगे 2100 रुपये ? रजिस्ट्रेशन और सारी योजना यहाँ पढ़ें । अरविंद केजरीवाल का नया ऐलान । Arvind Kejriwal 2100 Rupees plan। Hindi News ।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल  ने गुरुवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया । इसके तहत अरविंद केजरीवल ने  दिल्ली की महिलाओ को  1000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की ।  लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना का एलान किया गया । जानिए इस योजना का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और पात्रता मानदंड क्या  है  ?

 NATIONAL UPDATES :

1. अरविंद  केजरीवल ने दिल्ली की महिलाओं को चुनाव बाद 2100 रुपये  प्रति माह देने की घोषणा की
2. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होगा , लाभ चुनाव के बाद मिलेगा ।

आम आदमी पार्टी (आप ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवल ने गुरुवार को दिल्ली की महिलाओ के लिए बड़ी घोषणा की । उन्होंने दिल्ली मे सरकार  बनने के बाद महिलाओ को प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाने का एलान किया । इसे मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना नाम दिया गया । बता दें , लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने महिलाओ को हर माह 1000 रुपये देने की बात कही थी , लेकिन अब इस राशि को बड़ा दिया गया है

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा की हर माह 2100 रुपये देने की घोषणा महंगाई को ध्यान मे रखकर की गई है । केजरीवाल ने कहा की कई महिलाओ ने महंगाई के कारण 1000 रुपये की राशि को बहुत कम बताया । उनका कहना था कि जिस तरह महंगाई बाढ़ रही है ।  उस हिसाब से 1000 रुपये की राशि अपर्याप्त है । इसलिए सरकार ने इसे  बढ़ाकर 2100 रुपये करने का निर्णय लिया है ।

शुक्रवार से शुरू हों चुका हैं  <>  रजिस्ट्रेशन

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन  शुक्रवार से शुरू होगा । इसके लिए  आम आदमी पार्टी के  कार्यकर्ता घर – घर जाकर रजिस्ट्रेशन शुरू  करेंगे । इसके तहत महिलाओ को एक  कार्ड दिया जाएगा । जिसे उन्हे संभालकर रखना होगा । जब चुनाव खत्म होंगे तो  इन्ही कार्ड के जरिए उनके  खाते मे 2100 रुपये आने शुरू होंगे ।

योजना के लिए  होगी यह पात्रता

1. वह महिला जो  टैक्सपेयर्स नहीं है ।

2. जो किसी सरकारी योजना के तहत पेंशन नहीं पा रही ।

3. महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए ।

4. दिल्ली का मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना  जरूरी ।

5. सरकारी कर्मचारी को योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।

6. वार्षिक आय तीन लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।

आवश्यकता दस्तावेज 

1. पहचान प्रमाण पत्र – वोटर  आईडी ,  आधार कार्ड ,

2. आवास प्रमाण पत्र ,

3. आय प्रमाण पत्र ,

4. शपथ पत्र

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *